25.2 C
Dehradun
Tuesday, March 28, 2023

जानिये यूथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुमित्तर भुल्लर क्यों हुए नाराज़ और लगा दिया भाजपाइयों पर गंभीर आरोप

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

चुनावी बिगुल बज चूका है, दोनों (तीनों या चारों) टीमें मैदान में उतर चुकी हैं. गगनभेदी बाणों सरीखे बयानों की बमवर्षा की जा रही है. कोतुहल इतना ही दिन के प्रत्येक पहर में चुनावी अखाड़ों के हालात बदले हुए नज़र आ रहे हैं. आरोप प्रत्यारोपो का दौर ऐसा की नथुने फुलाए और मुठ्ठियाँ भींचे रणस्थल में कूदने के बेकरार बैठे हैं.

आजकल चुनावी माहौल में प्रदेश के लगभग हर विधानसभा क्षेत्र की स्थिति ऐसी ही है लेकिन आज बात कर रहे हैं कांग्रेस पार्टी के यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुमित्र भुल्लर की, जिन्होंने अपे सोशल मीडिया अकाउंट से एक विडियो जारी करते हुए भाजपा और उसके कार्यकर्ताओं पर काफी गंभीर आरोप लगायें हैं.

अपने विडियो में उन्होंने कहा की जब भी कांग्रेस के किसी दावेदार का नाम सामने आता है तो भाजपा के लोग उसका चरित्रहनन करने में लग जातें हैं तथा ऐसा भ्रम फैलाने में लग जातें है की अगर इसका टिकट हुआ तो क्षेत्र के तमाम लोग इसका विरोध करेंगे.

- Advertisement -

आगे बोलते हुए सुम्मितर कहते हैं की हम सब लोग कांग्रेस परिवार के लोग हैं। हम सब लोग एकजुट है और हम का मुख्य लक्ष्य जो है वो लक्ष्य यह है कि प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बने और गदरपुर में कांग्रेस पार्टी का विधायक बने और जो विकास विरोधी और जो लगातार झूठ बोलने वाले जो लगातार विकास कार्यों में भेदभाव करने वाले हैं, जो लगातार सत्ता में उपयोग करने वाले लोग सत्ता में बैठे हैं, उनकी विदाई तय करना हमारा प्रथम लक्ष्य है और हम अपने लक्ष्य के प्रति बिल्कुल प्रतिबद्ध है और लोग बार बार कहते हैं कि बहुत सारे दावेदार हैं। हाँ, हमारा परिवार एक समृद्ध परिवार है। यहाँ बहुत सारे योग्य लोग हैं जो इच्छा रखते हैं जनता का प्रतिनिधि के रूप में अपनी भूमिका निभाने के लिए।

आपको बताते चले की आज यह उम्मीद लगायी जा रही थी की शायद कांग्रेस की तरफ से टिकट के उम्मीदवारों की लिस्ट आ जाएगी लेकिन अभी तक लिस्ट सामने नही आई. ऐसे में सुम्मित्र भुल्लर की तरफ से यह विडियो सामने आना काफी सवाल खड़े कर रहा है. जिस जिसे अलग अलग द्रष्टिकोण से देखने पर अलग नजरिया सामने आ रहा है. प्रियंका गाँधी की अगर 40% टिकट महिलाओं को देने की प्रतिबद्दता उत्तराखंड में दोहरायी जाती है तो लगभग 28 टिकट महिलाओं की झोली में गिरेंगे, अगर यह कहा जाए की उत्तराखंड कांग्रेस में जितने भी महिला चेहरे हैं उन्हें टिकट आसानी से मिल जायेगा तो अतिश्योक्ति नही होगी. शिल्पी अरोड़ा गदरपुर से, मीना शर्मा रुद्रपुर से, अनुपमा रावत हरिद्वार ग्रामीण से और भी काफी महिला चेहरे है जो टिकट के दावेदार हैं अपने क्षेत्रों से.

- Advertisement -
अल्मोड़ा: उत्तराखंड की प्रतिभाशाली बेटियां विपरीत परिस्थितियों में भी मेहनत के दम पर बड़ा मुकाम हासिल कर रही हैं।इसका...

Latest News

More Articles Like This