वक़्त बड़ा ही बलवान है। न जाने कब खुशियों के पल मातम में तब्दील हो जाये कुछ कहा नहीं जा सकता। कुछ ऐसा ही रूह कंपा देने वाला हादसा पौड़ी गढ़वाल में हुआ जहाँ बारात लेकर लौटता वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और इतना ही नहीं छह लोगो की मौके पर मौत भी हो गई। जब कि छह घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ उपचार के लिए लाया गया। जहां उपचार के दौरान एक ने अपना दम तोड़ दिया। अब सभी पांच घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी रेफर कर दिया गया है। बता दें कि बारात स्योली से डोबरी जा रही थी और स्योली के पास ही वाहन भयानक रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक की मौत उपचार के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पाबौ में हुई।
मृतको में अंकित कुमार पुत्र प्रकाश सिंह, निवासी ग्राम स्योली तल्ली जिला पौड़ी गढ़वाल, हयात सिंह पुत्र प्रकाश सिंह व मेहरबान सिंह पुत्र केदार निवासी ग्राम सिलोली पौड़ी गढ़वाल, दृष्टि पुत्री कलम सिंह उम्र 5 वर्ष, अम्बिका पुत्री कलम सिंह , निवासी जाख थाना पैठाणी व मोनिका दृष्टि पुत्री कलम सिंह निवासीगण जाख थाना पैठाणी शामिल है।स्थानीय विधायक व प्रदेश की स्वास्थ्य मंत्री डॉ धन सिंह रावत ने घटना में गहरा दुख व्यक्त किया है उन्होंने कहा उनके द्वारा जिलाधिकारी को निर्देशित कर दिया गया है कि वह घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के लिए काम करें।