अगर आप भी एक राशन कार्डधारक हैं और हर महीने सरकार की तरफ से चलाई जा रही राशन योजना का फायदा उठाते हैं तो आपके लिए बहुत ही जरुरी सुचना है। सरकार ने राशन कार्डधारक के लिए बड़ा ऐलान किया है, जिससे आपको राशन लेने के लिए घंटो लाइन में लगने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा। इतना ही नहीं सरकार के इस कदम का लोगों को फायदा मिलना शुरू भी हो गया है। हर माह कंट्रोल से मिलने वाला मुफ्त राशन तो जनता को मिलता ही है। किंतु अब इस राशन को प्राप्त करने के लिए आप के राशन कार्ड को डिजिटल होना पड़ेगा ।
आप को बता दे कि राशन कार्ड को डिजिटल करने की योजना साल 2020 में शुरू की गई थी। लेकिन पिछले दो साल कोविड की वजह से योजना पूरी नहीं हो पाई, ऐसे में अब इस योजना को गति दी गई है। सरकार की तरफ से बताया गया है कि जुलाई 2022 के अंत तक सभी को डिजिटल राशन कार्ड दे दिया जाएगा। आपको बता दें कि मई 2022 तक प्रदेश में 12 लाख 58 हजार 544 राशन कार्ड धारकों को डिजिटल राशन कार्ड वितरित किए जा चुके हैं। राज्य की खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि पात्रों को अब दुकानों का चक्कर नहीं लगाना होगा। उन्होंने कहा कि विभाग इस योजना को आसान बनाने के लिए नई योजना पर काम कर रहा है। जल्द ही इसे पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कुछ जिलों में शुरू किया जाएगा। कैबिनेट मिनिस्टर रेखा आर्य ने कहा कि जैसे कोई भी व्यक्ति जरूरत पड़ने पर एटीएम से पैसे निकालते हैं, उसी तरह अब पात्र लोग अनाज ले सकेंगे।
सरकार के अनुसार सभी उपभोक्ताओं को जुलाई महीने तक अपने राशन कार्ड को डिजिटल करवाना पड़ेगा। आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार डिजिटल राशन कार्ड परियोजना के तहत तेजी से काम कर रही है। जुलाई तक डिजिटल राशन कार्ड बनने के बाद आगामी अगस्त से सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से डिजिटल राशन कार्ड के जरिए आम जनता मुफ्त में राशन आसानी से पा सकेगी।