अगर आप 12वीं पास कर चुके हैं और सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की तलाश में हैं, तो आपके लिए बेहतरीन मौका है. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने हेड कांस्टेबल के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं. जो भी योग्य उम्मीदवार CISF में इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे CISF की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 30 नवंबर से शुरू होगी और 28 नवंबर, 2023 को बंद हो जाएगी.
CISF के इस भर्ती अभियान के तहत संगठन में 215 पदों पर भर्तियां की जाएगी. अगर आप भी इन पदों पर नौकरी पाने की तैयारी में हैं.
CISF में फॉर्म भरने के लिए योग्यता
उम्मीदवारों को स्पोर्ट्स और एथलेटिक्स में स्टेट/ नेशनल/ इंटरनेशनल स्तर पर प्रतिनिधित्व किया हुआ होना चाहिए. साथ ही किसी भी मान्यता प्राप्त शैक्षणिक संस्थान से कक्षा 12वीं पास होना चाहिए.
आवेदन करने के लिए आयुसीमा
उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 23 वर्ष होनी चाहिए.