Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

देश के सबसे शिक्षित राज्य में चपरासी की नौकरी के लिए कतार में लगे इंजीनियर, दे रहे साइकिल चलाने का टेस्ट

केरल में चपरासी की नौकरी के लिए बड़ी संख्या में इंजीनियर पहुंचे.

केरल सरकार ने राज्य में चपरासियों की नौकरी निकाली है। इन नौकरियों के लिए योग्यता मांगी गई है 7वीं पास और साइकल चलाना आता हो। नौकरी के आवेदन के लिए भारी संख्या में युवक एर्नाकुलम में पहुंचे। यहां के सरकारी दफ्तर का आलम यह था कि सैकड़ों युवा धक्का-मुक्की कर रहे थे। लाइन लगवाई गई तो कई किलोमीटर की लाइन लग गई। नौकरी के लिए भले ही सातवीं कक्षा तक पढ़ाई की योग्यता मांगी गई हो लेकिन लाइन में हाइली एजुकेटेड युवक खड़े थे। बीटेक भी लाइन में थे।

केरल में चपरासी की नौकरी के लिए शुरुआती वेतन 23000 रुपये प्रति माह रखा गया है। उम्मीदवारों ने कहा कि जहां वेतन भी अच्छा है, वहीं यह एक सुरक्षित नौकरी है। राइड-हेलिंग या फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म में शामिल होने का कोई जोखिम नहीं है। इसके अलावा, कोई शिफ्टिंग का संझट नहीं है।

101 ने पास किया साइकलिंग टेस्ट
दिलचस्प बात यह है कि साइकिल अब परिवहन का साधन नहीं है, लेकिन नियम अभी तक नहीं बदला है। कुछ 101 उम्मीदवारों ने ‘साइकिलिंग टेस्ट’ पास किया। उनके पास धीरज की परीक्षा होती है और ‘रैंक सूची’ के लिए एक लंबा इंतजार होता है।

बैंक डिप्लोमा धारक भी
कोच्चि निवासी के प्रशांत के पास बैंकिंग में डिप्लोमा है। उन्होंने कहा कि वह एक कैफे चलाते हैं। उन्होंने कहा कि अगर हमें केएसईबी (राज्य बिजली उपयोगिता) जैसी कंपनियों में नियुक्त किया जाता है, तो वेतन 30000 से ज्यादा होगा। परीक्षा देने का इंतजार करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं पिछले कुछ वर्षों से अच्छी आय के साथ एक सुरक्षित नौकरी पाने की कोशिश कर रहा हूं।’

साइकल चलाना योग्यता का हिस्सा
हालांकि यह कोई व्यावहारिक उद्देश्य पूरा नहीं करता है, राज्य लोक सेवा आयोग केएसईबी और केएसएफई जैसी सार्वजनिक क्षेत्र की एजेंसियों में शिपाई के पद के लिए साइकिल परीक्षण पर जोर दे रहा है। अधिकारी असहाय होने का अनुरोध करते हुए कहते हैं कि राज्य ने अभी तक पुराने नियमों को नहीं बदला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top