एक बड़ी खबर किच्छा से आ रही है जहाँ भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चे के लगभग सभी पदाधिकारियों ने भाजपा से इस्तीफ़ा दे दिया है. बताया जा रहा है की सिटींग विधायक राजेश शुक्ला की गोल टोपी वाले बयान से आहत होकर अल्पसंख्यक मोर्चे के पदाधिकारियों ने एक साथ इस्तीफा दिया है.
आपको बताते चलें की आजकल मैदानी क्षेत्रों से लेकर पर्वतीय क्षेत्रों तक में कार्यकर्ताओं में नाराज़गी की ख़बरें सामने आ रही हैं. ऐसे में दोनों ही पार्टियों के लिए यह समय इस मामले में मुश्किल होता जा रहा है की आखिर किस तरह सभी कार्यकर्ताओं को राज़ी रखा जा सके, हालाँकि की कुछ बागी कार्यकर्ताओं को अनुशासनहीनता का आरोप लगाकर पार्टी से 6-6 वर्षों के लिए निष्काषित भी किया जा रहा है लेकिन नाराज़गी की ख़बरें ज्यों की त्यों हैं.
गौरतलब है की पिछले दिनों सीटिंग विधायक राजेश शुक्ला द्वारा दिया गया एक बयान काफी चर्चाओं में चल रहा है जिसमे वो अल्पसंख्यक समुदाय को ‘गोल टोपी वाले’ शब्दों के साथ संबोधन कर रहें हैं. यह विडियो चुनावी माहौल में जंगल में आग की तरह फ़ैल गया तथा विपक्षी पार्टियों ने इसे हाथों हाथ लिया. इसी बयान से आहत होकर अल्पसंख्यक मोर्चे के जिलाध्यक्ष गफ्फार खान ने अपने पदाधिकारों सहित भाजपा से इस्तीफा दे दिया.
गफ्फार खान ने सिटिंग विधायक पर आरोप लगाया कि उनकी अनदेखी की जा रही थी तथा एक समुदाय को लेकर अनर्गल टिप्पणी की जा रही थी जिसकी ऊपर शिकायत करने के बाद भी नही सुनी तथा आज पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया।
अपडेट – इस खबर में एक अपडेट है, मुस्लिम मोर्चे उधम सिंह नगर के जिलाध्यक्ष तथा उनके साथ एक और पदाधिकारी का ही इस्तीफा सामने आया है जबकि अन्य लोग ने इस्तीफ़ा देने की बात नकार दी है तथा ज़ुल्फ़िकार अली को मुस्लिम मोर्चे उधम सिंह नगर का नया जिलाध्यक्ष बनाया गया है.