उत्तराखंड के शिक्षा विभाग की तरफ से एक बड़ा निर्देश जारी किया गया, इस निर्देश में राज्य के सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के समय में बदलाव की बात कही गयी है.
उत्तराखंड में एक अक्टूबर से सभी सरकारी प्राथमिक विद्यालयों के खुलने का समय बदल जाएगा। सभी स्कूल 9.15 बजे से खुलेंगे। शिक्षा निदेशक प्रारंभिक शिक्षा वंदना गर्ब्याल की ओर से इस संबंध में निर्देश जारी किया गया है। निर्देश के मुताबिक एक अक्तूबर से 31 मार्च तक सुबह 9.15 बजे से 3.30 बजे तक खुलेंगे।