30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

कल नड्डा से तो आज पीएम मोदी से मुलाकात, त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने बढ़ा दिया प्रदेश की राजनीति का पारा

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत कुछ फोटो ने इस समय प्रदेश की राजनीति गरमा दी है. देश के प्रधानमंत्री मोदी और भाजपा राष्ट्रिय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तैर रही है जिससे सियासी पारा काफी हद तक चढ़ा हुआ है हालाँकि पूर्व सीएम इन मुलाकातों की सिर्फ शिष्टाचार भेंट बता रहे हैं लेकिन हवा का रुख पहचाने वाले जानकारों का कहना है की त्रिवेन्द्र सिंह रावत की तरफ से आने वाली हवा कुछ वज़नदार महसूस हो रही है.

त्रिवेन्द्र् समर्थकों का दावा है कि पार्टी उनको बड़ी जिम्मेदारी देने जा रही है, जबकि विरोधियों का कहना है कि भर्ती घोटाले के आरोपियों के सात करीबी के चलते त्रिवेन्द्र बैकफुट पर हैं।

पीएम मोदी से हुई मुलाकात को लेकर त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने लिखा की ” करोड़ों देशवासियों और कार्यकर्ताओं के लाड़ले, विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, देश के यशस्वी प्रधानसेवक आदरणीय Narendra Modi जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट एवं आत्मीय मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। आपसे मिलकर सदैव नई ऊर्जा और प्रेरणा मिलती है। हिमालयी राज्यों के विकास, पर्यावरण संरक्षण, रोजगार संबंधी चर्चा हुई। आत्मीय मार्गदर्शन करने के लिए हार्दिक धन्यवाद आदरणीय प्रधानमंत्री जी!🙏 Bharatiya Janata Party (BJP) BJP Uttarakhand”

- Advertisement -

त्रिवेंद्र ने बुधवार को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. मुलाकात के बाद त्रिवेंद्र ने लिखा कि… ”आदरणीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा जी से नई दिल्ली में आत्मीय भेंट हुई. प्रदेश के समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई. अपना अमूल्य समय प्रदान करने के लिए कोटिश: आभार अध्यक्ष जी.”

हालांकि इस दौरान त्रिवेंद्र रावत बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यालय भी पहुंचे. साथ ही बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और राज्य सभा सांसद अनिल बलूनी से भी उनकी लंबी मुलाकात रही।

आपको बतातें चलें की ukssc पेपर लीक मामले में सरगना हाकम सिंह को पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत का सबसे ख़ास बताया जा रहा है जिसपर अपनी छवि को लेकर त्रिवेन्द्र सिंह काफी नाराज़ है. हो सकता है की इस मामले को लेकर त्रिवेन्द्र सिंह रावत दिल्ली का सफ़र तय कर आये हो लेकिन प्रदेश की राजनीति में अंदरखाने काफी गरमाई देखने को मिल रही है. अब देखना यह होगा की क्या त्रिवेन्द्र सिंह रावत को कोई बड़ा ओहदा मिलता है या फिर विरोधियों की बात सच साबित होती है, जुड़े रहिये उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस से.

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This