हाल ही में उत्तराखंड हाईकोर्ट में पहला समलैंगिक विवाह का मामला आया जिसमें हाईकोर्ट ने सुनवाई करते हुए उधमसिंह नगर के दो समलैंगिक युवकों को विवाह के लिए प्रोटेक्शन मुहैया कराने के लिए पुलिस को निर्देश भी दिया।
न्यायमूर्ति आर एस चौहान की अध्यक्षता वाली खंडपीठ ने दोनों युवकों को उधमसिंह नगर के एसएसपी व रुद्रपुर एसएचओ को युवकों को पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने का आदेश देने के साथ विपक्षियों को नोटिस भी जारी कर उनसे जवाब मांगा है।
असल में उधमसिंह नगर का यह मामला है जहां दो युवक काफी लंबे समय से एक दूसरे से प्रेम करते हैं और दोनों ने एक दूसरे से शादी करने का फैसला लिया तो दोनों के घर वालों ने इसका विरोध किया जिसके बाद दोनों युवकों ने उच्च न्यायालय में पुलिस प्रोटेक्शन की गवाही लगाई।