मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के खटीमा सीट से हार जाने के बाद उनको उपचुनाव जीत अपना इम्तिहान देना ही था। यूँ तो इस इम्तिहान को लेकर बहुत समय से चर्चा की जा रही थी। मुख्यमंत्री धामी कौन सी विधानसभा से चुनाव लड़ेंगे इसको लेकर कई प्रकार की अटकले सामने आ रही थी। कभी चम्पावत तो कभी कैंट विधानसभा का ज़िक्र धामी के उपचुनाव के लिए किया जा रहा था और साथ ही कई विधायक भी मुख्यमंत्री धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने को तैयार थे। बहुत इंतज़ार के बाद आखिरकार यह साफ़ हो गया है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अब चम्पावत विधानसभा से उपचुनाव लड़ेंगे।
कैलाश गहतोड़ी काफी पहले ही मुख्यमंत्री धामी के लिए सीट खाली करने का एलान कर चुके थे और अब यह बात ते हो चुकी है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी चम्पावत से उपचुनाव लड़ने जा रहे है जिसके लिए कैलाश चंद्र गहतोड़ी ने विधानसभा अध्यक्ष रितु भूषण खंडूरी को विस की सदस्यता से अपना त्यागपत्र सौंप दिया हैं। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को चम्पावत जिले के दुर्गम क्षेत्र मंच स्थित गुरु गोरखनाथ बाबा के धाम पहुंचे। इसके बाद सीएम धामी, गहतोड़ी, प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय कुमार और पूर्व कैबिनेट मंत्री यतीश्वरानंद ने मंदिर में अखंड धूनी और गर्भगृह में पूजा अर्चना की। उन्होंने यहां जनसंवाद के साथ विधायक गहतोड़ी का सीट छोड़ने के लिए भरी सभा में आभार जताया।