यूँ तो पिता और बेटी का रिश्ता दुनिया का बेहद ही अनमोल रिश्ता होता है। लेकिन आज के कलयुगी दौर में ऐसे पवित्र रिश्तो को तार-तार कर देने वाले मामले आम हो चुके है। फिलहाल का मामला गदरपुर का है जहाँ एक बाप ने अपनी ही बेटी से बलात्कार कर दरिंदगी की सारी सीमाएँ तोड़ दी। जानकारी के मुताबिक 19 मार्च को नाबालिग पुत्री द्वारा अपने पिता पर बलात्कार का आरोप का मामला थाने में आया जिसके बाद पुलिस ने एफ.आई.आर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। आरोपी पिता का नाम सचिन घिर खेमपुर निवासी बताया गया।
मामले को गंभीरता से लेते हुए नाबालिग का मेडिकल परिक्षण कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद आरोपी पिता सचिन घिर को गिरफ्तार कर लिया गया और रिमांड हेतु माननीय न्यायालय पेश किया गया।