उत्तराखंड
चुनावी दौर खत्म होंने के बाद भी हरीश रावत की वादों की कतार खत्म होंने का नाम नहीं ली रही है । घोषणा पत्र में तमाम घोषणाओं के बाद भी हरीश रावत और भी नई तीन घोषणाएं लेकर प्रस्तुत हुए है और साथ में लोगो को वादे पूरे करने का आश्वासन भी दे रहे है । कही न कही अपनी जीत का हरीश रावत को काफी भरोसा होता दिख रहा है।
तीन नई घोषणाओं में हरीश रावत ने जनता पक्ष को मद्देनजर रखते हुए कुछ लाभकारी वादों की बात की है जैसे की पहली घोषणा में उन्होंने कहा की हमारे गाँव और जिलो में मंगलगीत गाने वाली भी बहुत सी महिलाए है जो की सम्मान की पात्र है क्योकि वह हमारी परम्परा को बरकरार रखती है ,उसी सम्मान में उन्हें रू1800 की शगुन पेंशन देने का वादा किया है।
दूसरी घोषणा में उन्होंने दावा किया है की कांग्रेस सरकार बनते ही वह घसियारी पेंशन योजना शुरू करेंगे जिसमे घसियारी महिलाओ को रू500 प्रतिमाह सम्मान राशी पेंशन के रूप में दी जाएगी और इसके साथ ही तीसरी घोषणा में हरीश रावत ने उत्तराखंड पुलिस की अविलंब मांग ग्रेड पे को हल करने की भी बात कही है। एक तरफ भाजपा अपने 60 पार के दावे कर अपनी जीत का जश्न मनाने को उत्सुक है तो वही दूसरी ओर कांग्रेस भी 48 पार कर अपनी जीत के दावे कर रही है ऐसे में केवल इंतज़ार है तो बस 10 मार्च के परिणाम का जिसमे साफ़ होगा की अब की बार किसकी सरकार।