Headline
शबाना आजमी ने कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने पर रिएक्शन दिया, कहा- “मैं इस मुद्दे पर…”
नशे में धुत रवीना टंडन पर बुजुर्ग महिला को पीटने का आरोप, वीडियो वायरल
अरविंद केजरीवाल ने किया तिहाड़ जेल में सरेंडर, समर्थकों के लिए भेजा संदेश ।
आखिर क्यों पहुंचे राहुल गांधी सिद्धू मूसेवाला के घर ?
‘राफा पर सभी की निगाहें’ नामक तस्वीर हो रही है सोशल मीडिया पर वायरल। आखिर क्या है इसका मतलब जानिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मुजरा’ बयान ने विवाद उत्पन्न किया है, ‘चिंतित’ विपक्ष ने कहा ‘शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले’।
जनसभा में बोले पीएम मोदी ” शहजादों का शटर गिरने वाला है, बंद होने वाली है दुकाने”
पीएम मोदी के कार्यक्रम में किच्छा के युवक को किया गया नोमिनेट
सुप्रीम कोर्ट की फटकार : हरक सिंह रावत और किशन चंद को कॉर्बेट नेश्नल पार्क मामले में नोटिस

कुत्ते की बेरहमी से हत्या पर उबल रहा देहरादून, निकाला जा रहा है कैंडल मार्च

कलयुग के इस दौर में मनुष्य  दरिंदगी की सारी हदे पार करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है । महिलाओ, बच्चो से हैवानियत  के तमाम किस्सों के बाद अब जानवर भी इस दुनिया मे हैवानियत से बचा नहीं  है । यूही इंसानियत को तार-तार कर देने वाले तमाम किस्सों में एक नया और बहुत ही रूह कंपा देने वाला किस्सा देहरादून  के चन्द्रबनी इलाके से उभरकर आया है जहां से एक विडियो वायरल हुआ है जिसमे दो व्यक्तियो द्वारा एक छोटे से भोलू नाम के कुत्ते को मोटे डंडे से बेरहमी से पीटा जा रहा है। कुत्ता दर्द में कर्राह रहा है, रो रहा है लेकिन कही से कही तक उसे बचाने  के लिए किसी के द्वारा कोई क़दम नहीं उठाया गया ।

लगातार जानलेवा हमलो के बाद और लोगो से बचाने की उम्मीद में कर्रहाते व दर्द में तड़पते उस मासूम बेजुबान ने दम तोड़ दिया जिसके बाद उसे रस्सी से बांध घसीट कर आरोपियों द्वारा ले जाया जा रहा  है । विडियो में साफ़ नज़र आ रहा है की इस दरिंदगी को अंजाम देने वाला केवल एक व्यक्ति नही है बल्कि उसके साथ  2 से 3 लोग और मौजूद है ।

विडियो वायरल होने के बाद जनता में बहुत आक्रोश देखने को मिल रहा है। गुस्से से गरमाए लोग और बहुत से पशु प्रेमी  अब सड़क पर उतर  प्रदर्शन कर गाँधी पार्क पर कैंडल मार्च निकाल रहे है और साथ ही फाइट फॉर अन्स्पोकेन संस्थान बिएसएफ़ भी विरोध प्रदर्शन में शामिल होते हुए दिखाई दे रहे है। लगातार हो रहे प्रदर्शन के बाद आरोपियों  पर मुक़दमा दर्ज किया  गया । बताया जा रहा है घटना को अंजाम देने वाला और लोगो से हमला करने का आदेश देने वाला कोई और नही बल्कि स्थानीय भाजपा पार्षद है जिसके खिलाफ़ सख्त से सख्त कारवाई की मांग की जा रही है ।

आईएसबीटी चौकी इंचार्ज हर्ष अरोड़ा ने बताया की मामले में विनय भट्ट की तहरीर पर पार्षद सुखवीर बुटोला समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है । और साथ ही उत्तराखंड न्यूज़ एक्प्रेस चैनल ने इस बात की पुष्टि के लिए थाना पटेल नगर में मामले की सच्चाई जानने के लिए बात की तो यह बाते सामने आई की यह पूरा मामला बिलकुल  सच है दूसरा की स्थानीय पार्षद ही इसके आरोपी है और तीसरा अब तक आरोपी  की अभी तक गिरफ्तारी नही हुई है  ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top