देहरादून: अगर आप भी बेरोजगार हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो इस सुनहरे अवसर को अपने हाथ से ना गवाएं। आने वाली 24 जून को देहरादून में बेहद बड़े लेवल पर रोजगार मेले का आयोजन होने जा रहा है।
इसमें कई क्षेत्रों की कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इस मेले से जुड़ी सभी जानकारी यहां पर क्या-क्या एजुकेशनल क्वालीफिकेशंस चाहिए कितने युवा इसमें पार्टिसिपेट कर सकते हैं यह मेला कहां और किस समय तक लगेगा इन सब की जानकारी आपको इस खबर में दी जाएगी।
देहरादून में 24 जून को कौशल विकास योजना कार्यालय में रोजगार मेला लगने जा रहा है, जिसमें करीब 56 कंपनियां बंपर भर्तियां करने वाली हैं। इसके लिए 8 जून से आवेदन शुरू हो चुके हैं। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए कहा है कि विभाग द्वारा समय-समय पर रोजगार मेले आयोजित किए जाते रहते हैं। ज्यादा से ज्यादा युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करने के उद्देश्य से प्रतिष्ठित कंपनियों को आमंत्रित किया जाता है।
साथ ही बताया कि 24 जून को होने वाले रोजगार मेले में करीब 56 निजी कंपनियां युवाओं को रोजगार के अवसर देंगी जिसमें सेल्स एग्जीक्यूटिव, सेल्स मैनेजर, रिलेशनशिप ऑफिसर, टीम लीडर, वैलनेस एडवाइजर, बिजनेस डेवलपमेंट मैनेजर, फाइनेंशियल कंसलटेंट, फाइनेंशियल एडवाइजर, होटल सिक्योरिटी गार्ड , बाइक राइडर, अकाउंटेंट आदि पदों से जुड़ी नौकरियों के लिए 56 कंपनियों के प्रतिनिधि युवाओं के इंटरव्यू लेंगे।