पुलिस को देश का रक्षक बताया गया है। जब भी कोई परेशानी आती है लोग पुलिस से उम्मीद लगाते है कि वह उनकी परेशानी सुने और उसका हल भी निकलने में उनकी मदद करे। परन्तु आज के भ्रष्टाचारी युग में ब हुत से ऐसे पुलिस वाले होते है जो जनता के लिए नहीं केवल पैसो के लिए काम करते है। जो घूस लेकर जनता की बात सुनते है और घूस का विरोध करने पर अपनी वर्दी का गलत इस्तेमाल तक करने लगते है। यही कारण है कि आज कल लोग पुलिस वालो से मदद न मांगकर कानून को अपने हाथ में ले लेते है। लेकिन रुद्रप्रयाग में एक डीएसपी ने अपनी वर्दी और अपने कर्तव्य की महानता का वर्णन किया है।
रुद्रपुर के क्षेत्राधिकारी सीओ अभय सिंह ने ऐसी ही मानवता की मिसाल पेश की है। रुद्रपुर के कोतवाली परिसर में सीओ परिसर के बाहर एक वृद्ध महिला ज़मीन पर अपनी फरियाद लिए बैठी थी जिसे देखकर क्षेत्राधिकारी अभय सिंह खुद दफ्तर से निकलकर आये और महिला के साथ ही नीचे ज़मीन पर बैठ गये और उससे उसकी परेशानी पूछने लगे। उस महिला की साडी परेशानियों को अभय सिंह ने बहुत गंभीरता से सुना और जल्द ही उसकी परेशानियों का हल निकालने का आश्वसन भी दिया। बताया गया कि सीओ पहली बार अपनी मानवता के लिए मशहूर नहीं हुए है बल्कि शुरुवात से क्षेत्राधिकार अभय सिंह ऐसे ही लोगो की बात सुनते आये है और उनकी मदद करते आये है। उत्तराखंड पुलिस का गौरव बढाने में अभय सिंह जैसे पुलिस अफसर ही एहेम भूमिका निभाते आये है और आगे भी नज़र आयेंगे।