आज के इस दौर में लगभग हर कोई जल्दी में नजर आता है। फिर चाहे वो कोई काम करने की बात हो या कहीं जाने की बात। लोग अक्सर जल्दी में ही नजर आते हैं। उदाहरण के लिए लोग स्कूल-कॉलेज, दफ्तर या अन्य जगहों पर जाने के लिए अपने वाहन का इस्तेमाल करते हैं, ताकि समय बच सके। हालांकि, कई बार ऐसी स्थिति भी आती है जहां लोग अपने वाहन से नहीं जा पाते और फिर उनकी गाड़ी कई दिनों, हफ्तों और महीनों या सालों तक भी ऐसी खड़ी रहती है। वहीं, जब लोग लौटते हैं तब वो अपनी गाड़ी को चला पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आपकी गाड़ी एक लंबे समय से खड़ी है, तो आपको इसे चलाने से पहले किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिए? शायद नहीं, लेकिन आपके लिए इन बातों को जानना जरूरी है। वरना आपकी गाड़ी रास्ते में बंद हो सकती है। तो चलिए जानते हैं आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
आपको इन बातों का देना चाहिए खास ध्यान:-
नंबर 1
ध्यान रहे कि अगर आपकी गाड़ी लंबे समय से खड़ी है और आपकी गाड़ी में पहले से पेट्रोल है, तो गलती से भी इस पुराने पेट्रोल पर गाड़ी न चलाएं। अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी गाड़ी को काफी नुकसान हो सकता है। इसलिए ऐसी गाड़ी में नया तेल भरवाकर ही चलाना बेहतर हो सकता है।
नंबर 2
आपकी गाड़ी बिना चले लंबे समय से खड़ी है, तो इसे ऐसे ही न चलाएं। पहले गाड़ी का इंजन ऑयल चेक करवाकर बदलवा लें यानी नया इंजन ऑयल गाड़ी में डलवाएं। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपकी गाड़ी को नुकसान हो सकता है।
नंबर 3
स्कूटी हो या बाइक, इनको लोग सेल्फ स्टार्ट से ही स्टार्ट करना पसंद करते हैं, क्योंकि किक मारने से लोग बचते हुए नजर आते हैं। वहीं, सेल्फ के लिए बैटरी का चलती हालत में होना जरूरी है। वहीं, जब गाड़ी लंबे समय से खड़ी है, तो बैटरी जरूर चेक करवा लें, ताकि आपको बाद में कोई दिक्कत न हो।
नंबर 4
अगर आपकी दोपहिया या चार पहिया गाड़ी लंबे समय से बिना चले खड़ी है, तो आपको इसके टायर की हवा का ध्यान रखना है। अगर गाड़ी में हवा कम है, तो बिना हवा भरवाए गाड़ी न चलाएं। वरना पंचर होने के अलावा टायर फट भी सकता है।