विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उत्तराखंड मैं माहौल खराब करने के लिए असामाजिक तत्वों ने शुरुआत कर दी है। जिसके तहत बहुसंख्यकों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने की मंशा के तहत एक खाली प्लॉट में प्रतिबंधित पशु व बछड़े को काट’कर फेंक दिया गया है।
घटना की जानकारी मिलते ही गुस्साए गौ रक्षक सेवादल वह हिंदूवादी संगठनों से जुड़े लोग तत्पश्चात मौके पर पहुंच गए। इस घटना की संवेदनशीलता को देखते हुए वरिष्ठ पु’लिस अधिकारीयों के नेतृत्व में भारी पुलि’स बल मौके पर पहुंची।
इस घटना का पता तब चला जब सोमवार की सुबह लोगों ने रुद्रपुर के गणेश ज्योति बारात घर के सामने एक खाली पड़े प्लॉट में प्रतिबंधित पशु का श’व निर्मम तरीके से कटा हुआ देखा। इस सब के देखने के बाद से मामले ने काफी तूल पकड़ लिया मौके पर जमकर नारेबाजी भी हुई।
माहौल को खराब करने वाले अपरा’धियों को किसी हालत में बख्शा नहीं जाएगा डीआईजी नीलेश आनंद भरणे ने साफ तौर पर कह दिया है ऐसे अराजक तत्वों को जल्द से जल्द चिन्हित कर कार्यवाही की जाएगी।