जैसा की कल 10 मार्च यानी कि 2022 विधानसभा चुनाव का बहुत ही ख़ास और एतिहासिक दिन है क्योंकि कल चुनावी नतीजे निकल कर सबके सामने आने वाले है और यह फैसला भी हो जायेगा कि इस बार किसके सिर सजेगा उत्तराखंड का ताज़। मतगणना की तैयारी पूरे राज्य में काफी जोरो-शोरो पर होती हुई नज़र आ रही है। तमाम पार्टियों के नेताओ द्वारा डंके की चोट पर अपनी जीत का ढोल तो बजाया जा रहा है लेकिन नजदीकी से गौर किया जाए तो उनके मन की बेचैनी उनके चेहरे पर और उनकी फिलहाल चल रही प्रतिक्रियाओ से साफ़ नज़र आ रही है।
मतगणना को लेकर सभी पार्टियाँ बहुत ही सक्रीय होती हुई नज़र आ रही है। हर पार्टी की अपनी-अपनी चुनावी रणनीति पर हो रही बैठक लगातार सामने आ रही है। बात की जाए भाजपा की तो उनकी लगातार हो रही अहम बैठके भी आजकल चर्चा का विषय बनी हुई है। भाजपा प्रदेश मीडिया प्रभारी मानवीर सिंह चौहान द्वारा बताया गया की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक के निर्देश पर पार्टी ने मुख्यालय में कंट्रोल रूम बनाया है जिससे कि मतगणना की मोनिटरिंग पर कोई चूक न हो सके और साथ ही मतगणना के दौरान उत्त्पन्न हुई कोई समस्या का मौके पर निवारण हो सके इसके लिए और समन्वय बनाने के लिए हर ज़िले में जिला समन्वयक भी नियुक्त किए है।
वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी अपनी रणनीतियो को साकार बनाने मे कोई कसर नही छोड़ रही है। कांग्रेस ने भी हाल ही में एक होटल में चुनावी परिणाम के विषय में अहम बैठक की जिसमे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी मौजूद थे। कांग्रेस के द्वारा भी अपनी रणनीति के अनुसार पोलिंग स्टेशन पर एक केंद्रीय आबर्ज्वर तैनात किया जायेगा। प्रत्याशियों की सहायत करने के लिए आब्जर्वर को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब देखना यह है कि इन तमाम रणनीतियो में से किसकी रणनीति होगी साकार और किसकी बनेगी सरकार।