देहरादून – वर्तमान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए वो क्षण आ पंहुचा है जो उन्हें फिर से एक बार विधानसभा जाने का मौका दे सकता है. जैसा की हम जानते हैं की खटीमा से चुनाव हारने के बाद भी पुष्कर सिंह धामी को विधायकदल का नेता चुना गया था तथा मुख्यमंत्री का ताज पहनाया गया था परन्तु सीएम धामी के लिए सबसे बड़ी चुनौती किसी एक विधानसभा से चुनाव लड़ना है और अपनी मुख्यमंत्री का पद बचाए रखना है.
आज चुनाव आयोग ने चम्पावत उपचुनावों को लेकर तारीखों की घोषणा कर दी है. आपको बताते चलें की चम्पावत से भाजपा के विधायक कैलाश गह्तोड़ी ने चुनाव जीता था लेकिन पुष्कर सिंह धामी के खटीमा से हार जाने के बाद वो लगातार ऐलान कर रहे थे की अगर मुख्यमंत्री चाहें तो वो अपनी सीट छोड़ सकतें हैं. आखिर हुआ भी वैसा ही.
अब पुष्कर सिंह धामी चम्पावत सीट से चुनाव लड़ रहे हैं लेकिन अभी तक कांग्रेस ने यहाँ से अपने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है. चुनाव आयोग के मुताबिक चम्पावत में मतदान की तारिख 31 मई निर्धारित की गयी है. फुल लिस्ट नीचे देखें