उत्तराखंड में सड़क हादसों की मानो कतार सी लग गई है। रोज़ाना उत्तराखंड में कोई न कोई वाहन के खाई में गिरने की खबर सामने आती ही रहती है। अब जनपद उत्तरकाशी से एक और भयानक सड़क दुर्घटना की खबर आ रही है। बता दें कि बीती देर रात उत्तरकाशी के बौन-पंजियाला मोटर मार्ग पर एक कार खाई में गिर गई। इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कार देर रात बरात से लौट रही थी तभी अचानक असंतुलित होकर खाई में पलट गई जिसमे चार लोग सवार थे। उनमे से दो लोगो की मौके पर ही मौत हो गई और दो बहुत ही गंभीर रूप से घायल हो गये।
प्राप्त घटनाक्रम के मुताबिक सोमवार की देर रात लगभग 2:45 बजे बौन- पंजियाला मोटर मार्ग पर एक अशोका वाहन संख्या यूके 10 सीए-1137 बीटेक कॉलेज के पास वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। घटना के तुरंत बाद वहां के स्थानीय लोगों ने मौके पर पुलिस को सूचित किया। घायलों को 108 की मदद से जिला चिकित्सालय उत्तरकाशी में भर्ती किया गया है। पुलिस के मुताबिक घटना देर रात हुई है रेस्क्यू कर घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है घटना की सूचना हादसे के शिकार लोगों के परिजनों को दे दी गई है।