हाल ही में कुछ महीनो पहले ही 10वीं और 12वीं कि सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा खत्म हुई है। जिसके बाद से ही बच्चें परीक्षा के परिणाम को लेकर इंतिज़ार में है। तो अब यह इंतिज़ार खत्म होने वाला है। आपको बता दे की परीक्षा 10वीं टर्म 2 रिजल्ट जारी होने का इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 20 जुलाई को देर शाम तक रिजल्ट घोषित हो सकता है।
आपको बता दे कि जानकारी के अनुसार, बोर्ड आज शाम कक्षा 10वीं के टर्म 2 रिजल्ट की घोषणा कर सकता है। साथ ही 12वीं के रिजल्ट अगले सप्ताह जारी किए जाने की सम्भावना हैं। जो उम्मीदवार सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं की टर्म 2 परीक्षाओं में शामिल हुए हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in या cbseresults.nic.in से अपनी मार्कशीट चेक कर सकेंगे। अभी तक बोर्ड ने रिजल्ट डेट की आधिकारिक घोषणा नहीं की है, मगर संभावना है की नोटिस जारी किया जा सकता है। हालांकि, सीबीएसई की ओर से अभी तक 10वीं या 12वीं रिजल्ट डेट को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है पर खबर के अनुसार आज शाम तक रिजल्ट की घोषणा हो सकती है।
माना जा रहा है कि सीबीएसई बोर्ड हर बार की तरह इस बार भी रिजल्ट की तारीख बिना बताए जारी कर सकता है जिसके लिए स्टूडेंटस को बोर्ड की वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी और बोर्ड द्वारा अपलोड किए गए सभी नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा। छात्र इस साल टर्म 1 और टर्म 2 सीबीएसई बोर्ड परीक्षा में उपस्थित हुए थे, उनके नतीजे सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबासइट्स पर जारी किया जाएगा।