30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

बदरीनाथ हाईवे में गिरा निर्माणाधीन पुल पर मलवा, 8 लोग दबे; 2 की मौत

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

हाल ही में बदरीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग से श्रीनगर की ओर नरकोटा के पास बुधवार सुबह निर्माणाधीन पुल का कार्य चल रहा था जिसके दौरान मलबा व सैटरिंग का सामान गिरने से बड़ा हादसा हो गया। यहां निर्माणाधीन पुल की सैटरिंग गिरने से दो मजदूरों की मौत हो गई। जबकि 08 मजदूर बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू कर सभी मजदूरों को मलबे से निकाल लिया है। घायल हुए आठ मजदूरों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है 5 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है आपदा प्रबंधन पुलिस और प्रशासन की रेस्क्यू टीम बचाव और राहत कार्य में लगी हुई है साथ ही बताया जा रहा है की इधर परियोजना के तहत यह पुल बनाया जा रहा है जिसका आरसीसी कंपनी द्वारा निर्माण किया जा रहा है। 10 लोग इस पुल के निर्माण कार्य में लगे थे कि अचानक पुल का एक हिस्सा ढह गया।

साथ ही हादसे की वजह साफ जाहिर है कि पहाड़ी इलाकों में बारिश के चलते रोज तरह-तरह के हादसों की खबरें आ रही हैं। इसके साथ ही भारी बारिश के कारण पहाड़ों पर भूस्खलन भी हो रहा है जिस कारण ऐसे हादसों का होना आम बात होती जा रही है। नदी नाले भी उफान पर है। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंह नगर, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और हरिद्वार समेत राज्य के नौ जिले में अगले 24 घंटे के भीतर भारी बारिश के आसार है। भारी बारिश की संभावनाओं को देखते हुए मौसम विभाग की ओर से भी जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This