
आये दिन सरकार द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए बुलडोज़र चलाए जान के मामले सामने आ रहे है। हाल ही में हल्द्वानी में अतिक्रमण हटाने की खबर के साथ एक बार फिर अतिक्रमण हटाने का आदेश जारी हो गया है। नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम मुख्य नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने कहा कि नगर निगम हल्द्वानी-काठगोदाम क्षेत्रान्तर्गत अतिक्रमण हटाने के दौरान संज्ञान में आयें तथ्यों के दृष्टिगत स्वच्छ भारत अभियान के मानकों के अन्तर्गत कार्यवाही के लिए यातायात सुगम करने के लिए तथा जन स्वास्थ्य के लिए उचित व्यवस्था करने के दृष्टिगत उत्तर प्रदेश (उत्तराखण्ड) नगर निगम अधिनियम 1959 के सुसंगत प्राविधानों के दृष्टिगत निम्न आदेश जारी किए जाते हैं।
आदेश में यह साफ़ बताया गया है कि किस दिन, कहाँ पर, कितने बजे से बुलडोज़र द्वारा अतिक्रमण हटाया जायेया।