देहरादून – उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के आह्वान पर आज प्रदेशभर में भारतीय जनता युवा मोर्चे के कार्यकर्ताओं ने भारी संख्या में रक्तदान किया. यह रक्तदान कोरोना मरीजों तथा अन्य बीमारियों से जूझ रहे पेशेंट्स की जान बचाने के उद्देश्य को पूर्ण करने हेतु किया गया है.
आपको बताते चलें की इसी सप्ताह प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल ने आह्वान किया था की प्रदेश में रक्त की कमी नहीं होने देंगे, इस आह्वान पर एकत्र हुए प्रदेश के कार्यकर्ताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया. यह आयोजन भाजपा के ‘सेवा ही संगठन’ के अंतर्गत किया गया. इसके तहत शुक्रवार को भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर आयोजित कर सात यूनिट रक्तदान किया। इसमें बड़ी संख्या में महिला कार्यकर्ताओं ने भी भाग लिया.
भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश अध्यक्ष कुंदन लटवाल के आह्वान पर जिला चिकित्सालय बौराड़ी में रक्तदान किया। मोर्चा के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने बताया कि रक्तदान करने के लिए जिले के प्रत्येक मंडल से बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता बौराड़ी अस्पताल पहुंचे, लेकिन अस्पताल में स्टोरेज की जगह नहीं होने के कारण मोर्चा को 15 यूनिट ही रक्तदान करना पड़ा।
वहीँ भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी.नड्डा ने भी भाजयुमो के इस रक्तदान आयोजन की प्रशंसा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा की ”
SevaHiSangathan कार्यक्रम के तहत आज BJP Uttarakhand के युवा मोर्चा, हरिद्वार के कार्यकर्ताओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन कर 102 यूनिट रक्तदान किया।मैं सभी सेवाभावी कार्यकर्ताओं को साधुवाद देता हूँ।