
नई दिल्ली- कोविड को लेकर केद्र सरकार अभी राहत देने के मूड में नज़र नही आ रही है, कुछ ऐसे संकेत मिलें हैं की लॉकडाउन लम्बा खिच सकता है लेकिन पूरी तरह यह बात अभी नही कही जा सकती. सूत्रों की माने तो लगभग 30 जून तक सड़कें सुनसान रह सकती है.
लॉकडाउन को लेकर सोशल मीडिया पर यह अफवाहें आम होती जा रही थी की चूँकि दूसरी लहर ढलान की तरफ है तो हो सकता है इस समय लॉकडाउन में ढील मिल जाए. कोरोनावायरस कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए केंद्र सरकार द्वारा कोरोना को लेकर आगे के लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं। केंद्र सरकार धीरे धीरे नियंत्रित हो रहे इस संक्रमण के मामलों में कमी लाने के लिए किसी भी कीमत पर लापरवाही नहीं बरतना चाहती।
गौरतलब है की उत्तराखंड उन राज्यों में से एक है जहाँ कोरोना ने सबसे अधिक कहर बरपाया था, वहीँ विशेषज्ञों के कहना है यदि राज्य में लॉकडाउन पहले लगा दिया जाता तो आज यह नौबत नही आती। बहरहाल जारी निर्देशों में राज्यों को 30 जून तक नियमों में सख्ती बरतने को कहा गया है।
केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने दिशा निर्देश जारी किए हैं। सभी राज्यों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि कंटेनमेंट जोन में सख्ती बरतना जारी रखें। बता दें कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए कंटेनमेंट जोन को लेकर 25 अप्रैल को दिशानिर्देश जारी किए गए थे।