
देशभर में कांग्रेस और विपक्षी दल चुनाव आयोग पर ‘वोट चोरी’ के गंभीर आरोप जड़ रहे हैं। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश के रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा का बयान चर्चा में है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जनार्दन मिश्रा का आरोप
रीवा के मऊगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में मिश्रा ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि वोट चोरी का सबसे बड़ा उदाहरण रीवा है। उन्होंने दावा किया कि यहां एक ही घर से 1100 वोट बरामद हुए थे। उस समय प्रदेश में कांग्रेस की सरकार थी, लेकिन बीजेपी ने इस फर्जीवाड़े का खुलासा किया और आंदोलन चलाया, जिसके बाद कांग्रेस की सरकार गिरी और बीजेपी सत्ता में आई।
मिश्रा ने कहा कि वोट चोर को पकड़ने वाली टीम में वह खुद भी शामिल थे।
वीडियो पर सियासी घमासान
इस बयान का वीडियो वायरल होते ही कांग्रेस ने पलटवार किया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा –
“ये रीवा से बीजेपी सांसद जनार्दन मिश्रा हैं। कह रहे हैं, वोटर लिस्ट धांधली में रीवा सबसे बड़ा उदाहरण है! एक कमरे में 1000 वोट थे और 1100 वोट निकले थे, जिसकी जांच उन्होंने खुद की थी।”
ये रीवा से भाजपा सांसद हैं, जनार्दन मिश्रा!
कह रहे हैं, “वोटर लिस्ट धांधली में #रीवा सबसे बड़ा उदाहरण है! एक कमरे में 1000 वोट थे, 1100 वोट निकले थे! इसकी जांच उन्होंने खुद की थी!”@ECISVEEP pic.twitter.com/OzKFB67XAb
— Jitendra (Jitu) Patwari (@jitupatwari) August 18, 2025
विपक्ष और चुनाव आयोग आमने-सामने
कांग्रेस और आरजेडी समेत कई विपक्षी दलों का कहना है कि बिहार में चुनाव आयोग का विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) असल में उनके परंपरागत वोटरों को लिस्ट से हटाने की साजिश है। विपक्ष ने कर्नाटक लोकसभा चुनाव और हरियाणा व महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भी गड़बड़ी के आरोप लगाए थे।
वहीं, चुनाव आयोग ने आरोपों को निराधार बताया। मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने 17 अगस्त को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि यह चिंता की बात है कि कुछ दल और उनके नेता बिहार में SIR को लेकर गलत सूचना फैला रहे हैं।