आज भाजपा 42वां स्थापना दिवस मना रही है। इस दौरान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक व प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार के द्वारा ध्वज फहराया गया। साथ ही आपको बताते चले की जीएमएस रोड से निकली भव्य शोभायात्रा घंटाघर पर प्रसाद वितरण के साथ संपन्न हुई। पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने बताया कि स्थापना दिवस पर पूरे प्रदेश में कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। साथ ही ऑनलाइन प्रक्रिया से पीएम अपने कार्यकर्ताओ से जुड़े।
साथ ही जीएमएस रोड स्थित कार्यक्रम स्थल पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी पंहुचे और सभी कार्यकर्ताओं को स्थापना दिवस की बधाई दी। इस दौरान उन्होंने अपने कार्यों की उपलब्धियों का ब्योरा दिया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की सरकार आम आदमी की सरकार बनेगी, भाजपा के लिए सत्ता केवल सेवा का संकल्प होती है।
वही स्थापना दिवस के पूरे अवसर पर उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस की टीम कांग्रेस कार्यालय पंहुची और वहां पार्टी की प्रवक्ता गरीमा मेहरा दसौनी से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि भाजपा महंगाई का शोभायात्रा निकाल रही है। भाजपा बेरोजगारी का शोभा यात्रा निकाल रही है साथ ही उन्होंने कई मुद्दे उठाए।