देहरादून – कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर कम होते ही अनलॉक की भी शुरुआत हो गयी है। इसी कड़ी में बीते तीन माह से बंद चल रही संपर्क क्रांति और नैनी दून एक्सप्रेस का भी संचालन शुरू होगा। इज्जतनगर मंडल पूर्वोत्तर रेलवे ने इन दोनों ट्रेनों का संचालन 11 जून से शुरू करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन भी 14 जून से हफ्ते में पांच दिन चलाई जाएगी।
काठगोदाम रेलवे स्टेशन के स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय ने बताया कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बीच इज्जतनगर मंडल पूर्वोत्तर रेलवे ने कुछ ट्रेनों का संचालन बंद कर दिया था। फिलहाल स्थिति सामान्य होने के चलते इन ट्रेनों को फिर संचालित करने का मन बनाया गया है। लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 14 जून और काठगोदाम-लखनऊ एक्सप्रेस ट्रेन का संचालन 15 जून से होगा। दोनों ट्रेनें पूर्व की तरह सप्ताह में पांच दिन चलेंगी। इसके अलावा काठगोदाम-पुरानी दिल्ली और पुरानी दिल्ली से काठगोदाम चलने वाली संपर्क क्रांति एक्सप्रेस का संचालन 11 जून से पूर्व की तरह रोजाना होगा। काठगोदाम से देहरादून और देहरादून से काठगोदाम चलने वाली नैनी दून एक्सप्रेस को भी 11 जून से संचालित की जाएगी। नैनी दून एक्सप्रेस पूर्व में सप्ताह में तीन दिन संचालित होती थी, जिसके बाद इसे सप्ताह में दो दिन कर दिया गया था।
-02091 देहरादून-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-02092 काठगोदाम-देहरादून विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05044 काठगोदाम-लखनऊ जं विशेष गाड़ी का संचालन 15 जून, 2021 से
-05043 लखनऊ जं-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 14 जून, 2021 से
-05035 दिल्ली-काठगोदाम विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05355 मुरादाबाद-रामनगर विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05356 रामनगर-मुरादाबाद विशेष गाड़ी का संचालन 11 जून, 2021 से
-05325 टनकपुर-दिल्ली विशेष गाड़ी का संचालन 12 जून, 2021 से
-05326 दिल्ली-टनकपुर विशेष गाड़ी का संचालन 13 जून, 2021 से