सोमवार को राहुल गाँधी को ED द्वारा भेजा गया समन कांग्रेस पार्टी में भूकंप के माफिक साबित हो रहा है. दरअसल नेशनल हेराल्ड केस (National Herald Case )में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी की (Enforcement Directorate) के सामने पेशी की गई थी. कांग्रेस (Congress) ने राहुल के समर्थन में दिल्ली में बड़े पैमाने पर प्रदर्शन की योजना बनाई थी। इसे देखते हुए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने ईडी दफ्तर की ओर जाने वाले सभी मार्गों को बंद कर दिया था और केवल दिल्ली में नहीं बल्कि उत्तराखंड समेत बहुत से राज्यों और शहरो में भी राहुल गाँधी को ED ने पूछताछ के लिए बुलाये जाने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भीड़ प्रदर्शन करने उमड़ पड़ी जिसके बाद कई कांग्रेस कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया. सोमवार को लगभग 10 घंटो तक मनी लौन्डरिंग केस में राहुल गाँधी से ED द्वारा पूछताछ की गई और अगले दिन मंगलवार को फिर से उन्हें ED आने का आदेश दिया गया. ऐसे में कांग्रेस पार्टी द्वारा लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है जिसे शक्ति प्रदर्शन बताया जा रहा है.
भाजपा सरकार द्वारा राजनीतिक द्वेष के चलते राहुल गांधी जी के खिलाफ बेबुनियाद आरोप और कांग्रेस दफ्तर में जबरन घुसने के खिलाफ @INCDelhi का राजभवन कूच और घेराव।
जब तक न्याय नहीं होगा हमारा संघर्ष जारी रहेगा।@INCIndia @RahulGandhi @shaktisinhgohil @ajaymaken @Ch_AnilKumarINC pic.twitter.com/Ul4rtpKjyn
— Devender Yadav (@devendrayadvinc) June 16, 2022
और कांग्रेस पार्टी द्वारा इसे अब की मौजूदा सरकार यानी कि भाजपा की सोची-समझी साज़िश बताई जा रही है. इसके अलावा जब इस मुददे पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था तो कई नेताओ को पुलिस द्वारा हिरासत में भी लिया गया. हरीश रावत समेत कई अन्य दिग्गज़ कांग्रेस नेताओं द्वारा यह दावा किया जा रहा है कि प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा उनके साथ बहुत ही अभद्र व्यवहार किया गया. उन्हें भीड़ से घसीटा भी गया वहीं दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि उनके किसी भी कर्मी के द्वारा ऐसा कोई भी व्यवहार नही किया गया है .कांग्रेस लगातार भाजपा पर तंज कस रही है और भाजपा पर साज़िश के निशाने साध रही है जिस सन्दर्भ में आज कांग्रेस पार्टी ने राजभवन पर मार्च निकालने का फैसला लिया. कांग्रेस का एक तंज भाजपा पर यह भी कसा जा रहा है कि अब दोबारा से राज्यों में चल रहे चुनाव में हार का डर भाजपा को सता रहा है इसलिए वह इस सोची समझी साज़िश के तहत कांग्रेस पर कीचड़ उछालने का काम कर रही है.