30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

इस देश में नौकरी ही नौकरी, अब हर आदमी के हिस्से में दो जॉब!

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

विदेश में नौकरी करने की इच्छा है, तो ये खबर आपके लिए राहत देने वाली है. पहले कोरोना और फिर मंदी के जोखिम के चलते अमेरिका (America) में बीते लंबे समय से नौकरियों (Jobs) पर खतरे की खबरें आ रही थीं, लेकिन अब ये देश ताबड़तोड़ नौकरियां बांटने का काम कर रहा है. US Jobs डाटा देखें अमेरिका में हर एक आदमी के हिस्से में दो जॉब हैं.

रोजगार के अवसरों में इजाफा
Forbes की हालिया रिपोर्ट में JOLTS के सर्वे के हवाले से कहा गया है कि अमेरिका में कुल 10.72 मिलियन नौकरियां उपलब्ध हैं. इसमें कहा गया कि सितंबर 2022 के अंतिम दिन तक का ये आंकड़ा सामने आया है. इससे पूर्व में जारी की गई रिपोर्ट में बताया गया था कि देश के अलग-अलग सेक्टर्स में 4,37,000 रोजगारों का इजाफा हुआ है. महंगाई का जोखिम कम करने के लिए अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा लगातार ब्याज दरों में वृद्धि के बीच यह राहत भरी खबर है.

बेरोजगारी दर में गिरावट
सितंबर से अमेरिका में जॉब ओपनिंग में बहार देखने को मिल रही है. मांग में इजाफा होने के कारण काम पर रखने की धारणा मजबूत हुई है और रोजगार के मौके बढ़ रहे हैं. हालांकि, बीते सितंबर महीने में अलग-अलग सेक्टर में महज 2,63,000 लोगों को नौकरी मिली थी. लेबर डिपार्टमेंट (Labour Department) की मानें तो अप्रैल के बाद ये मामूली सी मासिक बढ़त है, जबकि अगस्त में 3,15,000 की बढ़त हुई थी. बेरोजगारी दर (Unemployment Rate) 3.5% तक गिर गई और औसत प्रति घंटा आय में मजबूती से बढ़ोतरी हुई है.

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This