
टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया की अंतरराष्ट्रीय उड़ान एक बार फिर तकनीकी गड़बड़ी का शिकार हो गई। हांगकांग से दिल्ली आ रही फ्लाइट AI315 को उस समय वापस लौटाना पड़ा जब पायलट को उड़ान के दौरान इंजन में खराबी महसूस हुई। एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क के बाद विमान को सुरक्षित तरीके से हांगकांग एयरपोर्ट पर वापस लैंड कराया गया।
यह फ्लाइट बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर थी—वही मॉडल जो कुछ दिन पहले अहमदाबाद में हुए दर्दनाक विमान हादसे में शामिल था।
अहमदाबाद विमान हादसा: भारी नुकसान, कई जिंदगियां खत्म
12 जून को अहमदाबाद एयरपोर्ट से टेकऑफ के कुछ सेकंड बाद ही एयर इंडिया का ड्रीमलाइनर विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। विमान लंदन जा रहा था और इसमें 242 लोग सवार थे। दुर्भाग्यवश यह एक मेडिकल कॉलेज की इमारत से टकरा गया। इस भयावह हादसे में विमान में मौजूद 241 यात्रियों के साथ-साथ बिल्डिंग में मौजूद लोगों को मिलाकर कुल 297 लोगों की मौत हुई थी। गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी इस हादसे में जान गंवा बैठे।
बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर: आधुनिक लेकिन विवादों में
बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर एक फ्यूल-एफिशिएंट, लंबी दूरी वाला विमान है। इसमें दो इंजन होते हैं और यह एक बार में 8,500 समुद्री मील की दूरी तय कर सकता है। इसका लगभग 50% हिस्सा हल्की मिश्रित सामग्री से बना होता है, जिससे वजन कम रहता है और ईंधन की बचत होती है। इस विमान में बिजनेस क्लास में 18 सीटें और इकोनॉमी क्लास में 238 सीटें होती हैं।
फिर भी, लगातार दो घटनाएं सामने आने के बाद एयर इंडिया की सुरक्षा व्यवस्था और बोइंग ड्रीमलाइनर की विश्वसनीयता पर सवाल उठने लगे हैं। अहमदाबाद हादसे के बाद विमानों की सुरक्षा जांच की गई थी, लेकिन अब एक और खराबी ने यात्रियों की चिंता बढ़ा दी है।