लॉकडाउन की प्रक्रिया खत्म होने के बाद, शुक्रवार को उत्तराखंड से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू कर दी गई है परंतु इस बार बसें देहरादून -मेरठ -दिल्ली मार्ग के बजाय पोंटा साहिब -यमुनानगर- करनाल मार्ग से होती हुई दिल्ली पहुंचेंगी। देहरादून से वाया करनाल मार्ग करीब 75 किलोमीटर लंबा है तथा इसके लिए यात्रियों को 40 रुपए अतिरिक्त किराया देना होगा। मेरठ मार्ग पर दून से दिल्ली के लिए साधारण बस का किराया 350 रुपए है जबकि करनाल मार्ग पर यह 390 रुपए होगा।
इसकी वजह क्या है?
दरअसल उत्तराखंड परिवहन विभाग 1 जुलाई से दिल्ली के लिए बस सेवा शुरू करना चाहता था लेकिन यूपी सरकार ने अंतर राज्य परिवहन की मंजूरी नहीं दी तो उत्तराखंड को यह कदम उठाना पड़ा है। पूर्व मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने भी इसे लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से फोन पर बात की थी लेकिन भरोसा देने के बावजूद यूपी सरकार ने अंतर राज्य परिवहन की मंजूरी नहीं दी।
कब और कहां बसें रवाना हुई ?
शुक्रवार शाम तक दिल्ली के लिए 6 बसें भेजी गई, जबकि रात को दो और बसों को दिल्ली भेजा गया। इसके अलावा एक बस गुरुग्राम और एक बस फरीदाबाद भी भेजी गई। यात्रियों की अच्छी प्रतिक्रिया मिलने के बाद परिवहन अधिकारी खुश है। उन्होंने शनिवार से दिल्ली के लिए हर घंटे बस सेवा चलाने की बात कही।
हिमाचल प्रदेश ने दी मंजूरी
इससे पहले हिमाचल प्रदेश ने भी अपने यहां अंतर राज्य बस परिवहन पर रोक लगाई हुई थी।हिमाचल ने 1 जुलाई से इसकी मंजूरी दी तो उत्तराखंड की बसें हिमाचल व चंडीगढ़ के लिए शुरू कर दी गई।