जहाँ आजकल लोग अपने ही माता-पिता का बूढ़ापे में साथ छोड़ उन्हें घर से निकाल देते है या अपने साथ रहने नहीं देते तो वही हाल ही में सोशल मीडिया पर एक युवक का अपने माता-पिता को कांवड़ यात्रा पर साथ ले जाने का विडियो वायरल हो रहा है। आपको बता दे की हाल ही में श्रवण कुमार का विडियो सोशल मीडिया में खूब चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल इस बार की कांवड़ यात्रा में जहाँ लाखों शिवभक्त सावन के पवित्र माह में अलग-अलग तरीको से भगवन शिव के दर्शन के लिए जा रहे है तो वही श्रवण कुमार अपने माता पिता को कंधे पर सवार कर अपनी कांवड़ यात्रा कर रहा है।
इस विडियो के वायरल होते ही लोगो ने श्रवण कुमार की जमकर प्रशंशा की और सोशल मीडिया पर उनका समर्थन भी किया। लोगो ने कहा की जहाँ श्रवण कुमार ने अपने माता-पिता को कंधे में उठाकर कांवड़ यात्रा की है इस से उसने समाज को आईना दिखाने का काम किया हैं। लोगो ने यह तक कहा की आजकल जो लोग सब कुछ होते हुए भी मां-बाप को वृद्धाश्रम-अनाथ आश्रम में फेंक आते हैं और रोज ऐसे-ऐसे दुखद घटना सुनने में आते है उस बिच श्रवण कुमार ने समाज में बहुत ही मत्वपूर्ण संदेश दिया है।