30.2 C
Dehradun
Saturday, June 3, 2023

अब दिल्ली से देहरादून का सफ़र होगा आसान, मोहंड हाईवे पर बनेगा नया पुल

Must Read

उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस के इस समाचार को सुनें
- Advertisement -

देहरादून-दिल्ली के मोहंड हाईवे से ढाई किलोमीटर आगे अंग्रेजों के जमाने का लोहे का पुल बना हुआ है। जो की एक मात्र पुल है जिसके कारण उत्तराखंड और यूपी जुड़े हुए है। पुल काफी पुराना और संकरा होने के कारण आए दिन जाम की समस्या आती रहती है। इसी पुल के कारण यहाँ करीब दो से ढाई किलोमीटर तक लंबा जाम भी लग जाता है। आपको बता दे कि अब लोगों को जल्द ही इस जाम से मुक्ति मिलने वाली है और उनका सफर आरामदायक हो जाएगा।

दरअसल सूत्रों के मुताबिक एनएचएआई की ओर से लोहे के पुल के बराबर में ही बायी ओर एक नया पुल बनाया जाएगा। इसी पुल के निर्माण के लिए एनएचएआई की ओर से इसके लिए वन विभाग की अनुमति मांगी गई थी, जिसको अब पास कर दिया गया है। साथ ही विभाग के अधिकारियों का कहना है की टेंडर की प्रक्रिया भी पूरी हो गई है और जल्द ही पुल निर्माण का कार्य शुरु कर दिया जाएगा। इसके निर्माण के बाद दिल्ली-देहरादून हाईवे पर मोहंड की पहाड़ियों में लगने वाले जाम से लोगों को मुक्ति मिल जाएगी। साथ ही अंग्रेजों के जमाने के बने देहरादून रोड पर बने लोहे के संकरे पुल के बराबर में ही नया पुल का निर्माण होगा। जिसके लिए एनएचआई को वन विभाग से अनुमति भी मिल गई है।

साथ ही जाम लगने के बाद सबसे ज्यादा दिक्कत जो आती थी वह मोबाइल रेंज न होने के कारण होती है। दरअसल पुल पर जब एक ओर से वाहन आते है तो दूसरी ओर के वाहनों को रोकना पड़ता है तभी वाहन निकल पाते है। जिसका सीधा मतलब यह है की यह हाईवे एक तरफ़ा वाहनों के लिए ही है। जिसमे कई बड़े वाहन फंसने के कारण जाम लग जाता है। इसी के चलते डीएफओ शिवालिक श्वेता सेन ने बताया कि भारत सरकार की ओर से अनुमति मिल गई है और एनएचआई को इसके तेहत एनओसी भी दे दी गई है।

- Advertisement -
उधमसिंह नगर: जीवन कितना कठिन लगता है? कितना मुश्किल लगता है कि हमारे हिस्से तमाम खुशियां नहीं आईं। हम...

Latest News

More Articles Like This