देहरादून- विडियो कांफ्रेंसिंग के ज़रिये आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य के जिलाधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमे प्रदेश में अतिवृष्टि और आपदा प्रबंधन की समीक्षा की गयी. जिलाधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेते हुए हमेशा अलर्ट मोड में रहने, किसी भी घटना की स्थिति में शीघ्रातिशीघ्र रिस्पांस देने के साथ ही राहत व बचाव कार्य को जल्द संचालित करने के निर्देश दिए।
आपदा प्रबंधन में सभी संबंधित विभागों और एजेंसियों में पूरा समन्वय रखने, समय-समय पर मॉक ड्रिल अवश्य करने, आपदा कंट्रोल रूम को निरंतर एक्टिव रखने के साथ ही अवरूद्ध मार्गों, क्षतिग्रस्त बिजली और पेयजल लाइनों को जल्द से जल्द बहाल करने के भी निर्देश दिए।
आपको बतातें चले की पिछले दिनों बादल फटने से लैंडस्लाइड की कुछ मामले सामने आयें है. इस प्रकार की प्राकृतिक आपदाओं को लेकर उत्तराखंड शासन और प्रशासन चुस्त नज़र आ रहा है.