उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयरपर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने कहा है कि पिछले वर्षों की भांति इस वर्ष भी सावन के महीने में वह 5000 तुलसी के पौधों का वितरण करेंगी श्रीमती शर्मा ने कहा कि 25 जुलाई से सावन का महीना प्रारंभ हो रहा है और वह 26 तारीख सावन के पहले सोमवार से लगातार 5000 तुलसी के पौधों को बांटने का कार्य करेंगी.
श्रीमती शर्मा ने कहा कि पहले सोमवार को 84 घंटा शिव मंदिर रामपुरा से इसकी शुरुआत करेंगी इधर कार्यक्रम की आयोजक और उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष और रुद्रपुर नगर पालिका परिषद की पूर्व चेयर पर्सन श्रीमती मीना शर्मा ने कहा कि वह पिछले 10 वर्षों से लगातार सावन के महीने में 5000 तुलसी के पौधे बांटने का कार्य कर रही हैं श्रीमती शर्मा ने कहा कि तुलसी मोक्षदायिनी है और इसका हर घर में रहने से विशेष लाभ मिलता है
श्रीमती शर्मा ने कहा कि वह शहर और देहात के मंदिरों में जाकर वहां लोगों विशेषकर महिलाओं को तुलसी के पौधे प्रदान करेंगी और उसकी विशेषता के बारे में बताएगी