नई दिल्ली: पंथालु निहारिका, निकिता, सैलाथा और अकुला सैलाथा… अगर आप सोच रहे हैं कि ये चार अलग-अलग महिलाएं हैं, तो ऐसा नहीं है। ये चारों नाम एक ही महिला के हैं। वो महिला, जो नाम और पहचान बदलकर डेटिंग ऐप पर अपने लिए दूल्हे फंसाती थी। इतना ही नहीं, खुद को सॉफ्टवेयर इंजीनियर बताने वाली इस महिला ने दो प्रेमी भी बनाए, ताकि अपने काले कारनामों में उनका इस्तेमाल कर सके। अपने तीसरे पति के कत्ल के इल्जाम में अब यही महिला सलाखों के पीछे है और उसकी पूरी क्राइम कुंडली निकलकर सामने आ गई है। आइए, आपको शुरुआत से इसकी कहानी बताते हैं।
कत्ल का मामला
तारीख थी 8 अक्तूबर 2024 और जगह कर्नाटक के कोडागु में कॉफी का एक बागान। सुबह-सुबह बागान में जब मजदूर काम करने के लिए पहुंचे तो उन्हें अधजली हालत में एक आदमी की लाश मिली। बागान में हड़कंप मच गया और तुरंत मामले की खबर पुलिस की दो गई। पुलिस को लाश के पास एक जला हुआ जूता भी मिला। लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाने के बाद पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी।
लाश का चेहरा जल चुका था। मौके से भी लाश की शिनाख्त का कोई सुराग नहीं मिला। ऐसे में पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए। 12 दिनों तक लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल करने के बाद पुलिस के हाथ पहला सुराग लग गया। ये सुराग था एक मर्सिडीज बेंज कार, जिसे कॉफी के बागान के पास देखा गया। पुलिस ने नंबर के जरिए मालिक की डिटेल निकाली तो पता चला कि वो लाश रमेश कुमार नाम के बिजनेसमेन की है।
निहारिका का क्राइम रेकॉर्ड
अब पुलिस ने रमेश के मोबाइल की कॉल डिटेल निकाली, तो केस खुलता चला गया। इस कत्ल को अंजाम देने वाला कोई और नहीं, बल्कि रमेश की पत्नी पंथालु निहारिका थी। हत्याकांड को अंजाम देने में उसके दो प्रेमियों- माई रेड्डी निखिल और अंकुर राणा ने भी उसका साथ दिया। पुलिस ने इन तीनों को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ हुई तो एक ऐसी कहानी निकलकर सामने आई, जिसे पढ़कर शायद आप भी चौंक जाएंगे।
चार नाम वाली एक दुल्हन
दरअसल, लोगों को अपने जाल में फंसाकर लूटने का 29 वर्षीय पंथालु निहारिका उर्फ निकिता उर्फ सैलाथा उर्फ अकुला सैलाथा का पुराना इतिहास था।