![Screenshot 2023-05-31 11.09.08 AM](https://uttarakhandnewsexpress.com/wp-content/uploads/2023/05/Screenshot-2023-05-31-11.09.08-AM.png)
राजधानी दिल्ली में एक के बाद एक वारदातें सामने आ रही हैं। अब मजनू का टीला इलाके में शराब पीने के दौरान एक महिला ने दूसरी महिला की चाकू घोंप कर हत्या कर दी। पुलिस के मुताबिक, 30 मई की सुबह 7 बजे पीसीआर कॉल आई थी। सिविल लाइन में मजनू का टीला इलाके के अरुणा नगर इलाके में एक घर के अंदर 35 वर्षीय रानी नाम की महिला की डेड बॉडी मिली है। सूचना के बाद पुलिस घटना स्थल पर पहुंची।
जहां पर 36 वर्षीय सपना नाम की महिला घटना स्थल पर मिली। वहीं दूसरी महिला की डेड बॉडी मिली। जो खून से लथपथ थी। दिल्ली पुलिस ने इसके बाद एफएसएल और क्राइम टीम को घठना स्थल पर बुलाया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। लगातार पूछताछ के दौरान सपना से कई सवाल पूछे गए और उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
जानकारी के लिए बता दें कि 35 वर्षीय रानी और 36 वर्षीय सपना मजनू का टीला इलाके के अरुणा नगर इलाके में एक मकान ने किराए पर रहते थे। रानी गुरुग्राम इलाके में एक ब्यूटी पार्लर का काम करती थी और जबकि सपना पार्टी में वेटर और डेकोरेटर का काम करती थी। सपना का तलाक हो चुका है और उसकी एक बेटी भी है।
बीती रात सपना और रानी के साथ 4 से 5 लोग पार्टी डिनर करके 1 बजे के आस पास घर पहुंचे थे। इसी दौरान दोनों के बीच शराब पीने को लेकर कहासुनी हुई थी। इसके बाद दोनों रात को अपने घर पर पहुंचे। जहां सुबह 4:30 मिनट तक शराब पी थी। इस दौरान भी दोनों के बीच कहासुनी होती रही और इसके बाद सपना किचन से एक चाकू लेकर आई और रानी की छाती पर वार कर दिया। रानी ने सपना ने मृतक पिता को लेकर अपशब्द कहे थे। मौके पर ही रानी की ज्यादा खून बहने से मौत हो गई। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है।