राज्य में दर्दनाक सड़क दुघर्टनाओं का तांडव जारी है। बीते रोज जहां चमोली के जोशीमठ क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई थी वहीं इस वक्त ऐसी ही दुखद खबर राज्य के उत्तरकाशी जिले से सामने आ रही है जहां एक कार के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में समा जाने से कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि कार में सवार एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गया है।
बताया गया है कि मृतकों में तीन पुरुष और 2 महिलाएं शामिल हैं। कार में सवार सभी लोग स्थानीय निवासी बताए जा रहे हैं। इस दुखद हादसे की खबर से जहां मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है वहीं समूचे क्षेत्र में भी मातम पसर गया है।
अभी तक मिल रही जानकारी के मुताबिक उत्तरकाशी से बड़कोट की ओर जा रही एक कार शनिवार दोपहर को जैसे ही यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्रह्मखाल के पास पहुंची तो एकाएक अनियंत्रित होकर लगभग 500 मीटर गहरी खाई में समा गई। जिससे कार में सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है जबकि एक अन्य महिला गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस प्रशासन की टीम ने तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर घायल को उत्तरकाशी जिला चिकित्सालय भेज दिया है।
अभी तक इस भयावह सड़क हादसे का कारण ओवरस्पीड बताया जा रहा है। बताया गया है कि जिस स्थान पर घटना हुई है उस स्थान पर सड़क काफी चौड़ी है, जिससे दुर्घटनाग्रस्त कार के तेज गति में होने के कारण हादसा होने का अंदेशा लगाया जा रहा है।