देहरादून – उत्तराखंड सरकार ने आज एक बड़ा फैसला लेते हुए प्राइवेट अस्पतालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. आपको बताते चले की कोविडकाल में प्रदेशभर से निजी अस्पतालों से होने वाली लूट के मामलों की काफी शिकायतें सामने आई है. ऐसे में उत्तराखंड शासन ने पहल करते हुए सी.टी स्कैन की कीमत तय कर दिए हैं.
स्वास्थ्य सचिव पंकज कुमार पांडे द्वारा जारी निर्देश में कहा गया है कि कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत आम लोगों को बेहतर एवं 16 चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए राज्य के सभी निजी रेडियोलॉजी सेंटर में कोविड-19 संदिग्ध अथवा पॉजिटिव रोगियों के सीटी स्कैन रेट तय किए गए हैं। नयी रेट list के अनुसार सीटी स्कैन के 2800 रुपए तथा HRCT के 3200 रुपए तय कर दिए हैं. अगर कोई भी प्राइवेट अस्पताल इससे अधिक पैसा वसूलता है तो उस पर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी.
गौरतलब है की आम आदमी निजी संस्थानों में हो रही लूट से काफी परेशान है और इससे बचने के लिए बार बार सरकार की तरफ देखता है. नीचे देखिये शासन का इस मामले को लेकर आदेश.