आए दिन बढ़ती महंगाई से लोगो की जेबों पर भारी असर पढ़ रहा है जिस कारण लोग परेशान भी है। लोगो की बढ़ती तकलीफों के बिच एक राहत की खभर आई है। आपको बता दे की हाल ही में सोमवार को अगस्त माह के पहले ही दिन राहत की खबर आई है। दरअसल 19 किलोग्राम वाला कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर सस्ता हो गया है। यानि अब कमर्शियल पर्पस के लिए इस्तेमाल किये जाना वाले एलपीजी सिलिंडर के दामो में भारी गिरावट देखने को मिलेगी। 19 किलोग्राम वाला सिलिंडर 36 रुपये प्रति सस्ता होने से मुख्य फायदा रेस्टोरेंट, होटल, ढाबे, अन्य कमर्शियल उपयोग करने वाले लोग को प्राप्त होगा।
आपको बता दे कि इंडियन आयल कार्पोरेशन (IOC) ने कमर्शियल एलपीजी सिलिंडर के दाम में भारी कटौती कर दी है। इसक साथ ही उत्तराखंड सहित देशभर में एलपीजी सिलिंडर के दामो में 36 रुपये की कटौती हुई है। इससे पहले जून माह में कमर्शियल सिलिंडर के दामों में 135 रुपये की कटौती की गई थी। वहीं 01 अप्रैल को कामर्शियल गैस सिलिंडर के दाम में 250 रुपए की बढ़ोतरी की गई थी। फ़िलहाल बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलिंडर के दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। यानि खबर अनुसार देहरादून में अब सिलिंडर 2026 रुपये में मिलेगा। पहले यह सिलिंडर 2062 में मिल रहा था। घरेलू सिलिंडर की कीमत में बदलाव नहीं हुआ है। अभी घरेलू सिलिंडर 1072 रुपये का मिल रहा है।
वहीं पेट्रोल-डीजल की बात करें तो एक अगस्त से इनके दामों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। देहरादून जनपद की बात करें तो इंडियन आयल पेट्रोल पंप में पेट्रोल 95 रुपये 35 पैसा प्रति लीटर और डीजल 90 रुपये 34 पैसा प्रति लीटर मिल रहा है। बात करे आज के पेट्रोल और डीजल के दामो कि तो इंडियन आयल – 95.35, भारत पेट्रोलियम – 95.51, एचपी – 95.33, रुपये लीटर मिल रहा है। साथ ही डीजल के दामो कि बात करे तो इंडियन आयल – 90.34, भारत पेट्रोलियम – 90.5, एचपी – 90.32 प्रति लीटर उपलब्द है।