हाल ही में पौड़ी से बहुत ही शर्मशार करने वाली खबर सामने आई है। यहाँ एक पिता अपनी ही बेटी के साथ कर रहा था दुष्कर्म। जी हाँ दरअसल पौड़ी निवासी एक व्यक्ति भीमताल में अपनी दूसरी पत्नी व दो बेटियों के साथ किराए पर रह रहा था। 25 सितंबर 2019 को आरोपी ने अपनी 11 वर्षीय बेटी को दरिंदगी का शिकार बनाया और फरार हो गया था। किशोरी ने आपबीती स्कूल की शिक्षिका को सुनाई। जिसके बाद 26 सितंबर को भीमताल थाने में शिक्षिका ने केस दर्ज कराया और 17 अक्तूबर को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
विशेष न्यायाधीश पॉक्सो नंदन सिंह की कोर्ट ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी पिता को दोषी पाते हुए 20 साल कठोर कारावास और दस हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
सूत्रों के मुताबिक आरोपी अपनी दूसरी बीवी और दो बेटियों के साथ यहां किराये पर रहता था। एक दिन मौके का फायदा उठाते हुए बेटी को बहलाकर अपने साथ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया। जिसके बाद वो वहा से फरार हो गया। नाबालिग द्वारा घटना की जानकारी स्कूल में देते ही शिक्षको द्वारा केस दर्ज कराया गया। जिसके तुरंत बाद ही कोर्ट ने फरार चल रहे अंसारी की गिरफ्तारी के आदेश दिए हैं।