हरिद्वार में बीते 24 घंटे में 08 कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गयी है। रविवार सुबह बैरागी कैंप क्षेत्र की पार्किंग में सोते हुए सोनीपत के दो कांवड़ियों के ऊपर बैक करते समय ट्रक चढ़ गया। जिससे दोनों की मौत हो गई। इसे लेकर कांवड़ियों के अन्य साथियों ने हंगामा भी किया। जबकि फ्लाईओवर पर दो बाइकें टकरा गयी जिसमे एक बाइक पर सवार केशांबी के तीन कांवड़ियों की जान चली गई।
कनखल थाना क्षेत्र के बैरागी कैंप में डाक कांवड़ियों के वाहनों के लिए पार्किंग बनी है। लाखों की संख्या में कांवड़िए बैरागी कैंप में पहुंच रहे हैं। रात को बड़ी संख्या में कांवड़िए यहीं सो जाते हैं। शनिवार देर रात करीब दो बजे एक ट्रक बैक करते समय सो रहे दो कांवड़ियों पर चढ़ गया। दोनों की मौके पर मौत हो गई। उनकी पहचान योगेश (21) निवासी रामपुर, खरखोदा सोनीपत और दिपांशु (22) निवासी गांव कुंडल, थाना सहदपुर सोनीपत के रूप में हुई है। हादसों में मारे गए सभी कांवड़ियों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया गया।
बहादराबाद थाना क्षेत्र में भी दो कांवड़ियों की सड़क हादसे में मौत हो गई। थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि हरिद्वार-दिल्ली हाईवे पर कार और बाइक की आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। बाइक सवार चंद्रपाल (35) और शिवम (18) निवासी रसूलपुर थाना सहसवान बदायूं की मौत हो गई जबकि इनके साथी नेकराम घायल है और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अबतक हरिद्वार में कुल 08 कांवड़ियों ने अपनी जान गवा दी है।