देहरादून: हाल ही में प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक वंदना गर्ब्याल ने पत्र भेज 25 अगस्त तक कार्मिकों की सेवा पुस्तिका, व्यक्तिगत पत्रावली व पेंशन अभिलेखों को डिजिटाइज़ कराने के निर्देश दिए हैं। निर्देशों का पालन न करने पर वेतन रोकने की चेतावनी भी जरी की है। इस बाबत समस्त जिला शिक्षा अधिकारियों को भेजे पत्र में जिलेवार अभिलेखों को डिजिटाइज़ करने को लेकर टाइम टेबल भी भेजा है। राज्य के माध्यम से प्रशासनिक कामकाज को समझें।
आई-टी सचिव, आर के सुधांशु से बातचीत के दोरान उन्होंने कहा कि सरकारी रिकॉर्ड के डिजिटलीकरण का उद्देश्य “सभी को राज्य के माध्यम से प्रशासनिक कामकाज को समझने का अवसर प्रदान करना है”। उन्तोहोंने इस बात की भी अपील की कि अगर आप सरकार द्वारा अपनी वेतन हेतु पेंशन को न रुकवाना चाहते है तो समय रहते जल्द से जल्द अपने डॉक्यूमेंट डिजिटाइज करवा ले।