उत्तराखंड में सड़क दुर्घटना का सिलसिला बर्करार है। उत्तरकाशी में बीती रात हुए सड़क हादसे से सभी की रूह काँप गई है। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आई है जहाँ एक मैक्स खाई में गिरने से 13 लोग दुर्घटना का शिकार हो गये। जानकारी के मुताबिक हादसा उत्तराखंड में उत्तरकाशी के यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग डाबरकोट- स्यानाचट्टी की है जहाँ देर रात एक मैक्स वाहन अनियंत्रित हो कर खाई में गिर पड़ा। बता दें की दुर्घटना के वक्त मैक्स में पूरे 13 लोग सवार थे। बताया जा रहा है वाहन यमुनोत्री से बड़कोट आ रहा था तभी अचानक वाहन ने अपना नियंत्रण खो दिया और बेकाबू हो कर खाई में गिर गई। वाहन में सवार 13 लोगो में से 10 लोग बुरी तरह घायल हो गये जिनमे से 3 की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने के बाद रात्रि में एसडीआरएफ पोस्ट बड़कोट से रेस्क्यू टीम तत्काल रेस्क्यू उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल पर पहुंचने के उपरांत पता चला कि उक्त वाहन बोलोरो संख्या यूके14 टीए- 0635 है जिसमें 13 लोग सवार यमुनोत्री धाम दर्शन करने हेतु जा रहे थे। एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों व रात्रि के घनघोर अंधेरे में गहरी खाई में उतरकर उक्त वाहन तक अपनी पहुंच बनाई गई। जिसमे सर्वप्रथम सभी घायलों को रेस्क्यू कर मुख्य मार्ग तक पहुंचाकर 108 के माध्यम से जिला अस्पताल भेजा गया। तथा मृत लोगों के शवों को बरामद कर जिला पुलिस के सुपर्द किया गया पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उन्हें शव विच्छेदन गृह भेज दिया है।