किच्छा से एक ऐसी अजीब-ओ-गरीब घटना सामने आई है जहाँ पति-पत्नी में विवाद के बाद पति की लाश पंखे से लटकी हुई मिली। किसी को नहीं पता था कि किसी छोटी सी बात पर हुआ झगडा किसी की जान ले बैठेगा। जानकारी के मुताबिक ग्राम धनौरी तहसील स्वार जिला रामपुर और हाल पता पुलभट्टा सिरोली कलां बंगाली कॉलोनी निवासी 36 वर्षीय निर्मल पुत्र नंद राम का पत्नी के साथ विवाद चल रहा था। वह 15 सालों से लालपुर बिजली घऱ में लाइन मैन है। मंगलवार रात को पत्नी से छोटी सी झड़प हो गई जिसके बाद आधी रात को वह फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। शव को पंखे से लटकता देख पुरे इलाके में हडकंप मच गया। सूचना पाकर उर्जा निगम लालपुर बिजली घर के जेई भुवन चंद्र उप्रेती सहित उर्जा निगम कर्मचारी भी मौके पर आ गए।
घटना के तुरंत बाद ही मृतक के परिजनों ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई। एसओ पुलभट्टा विद्यादत्त जोशी ने वहां आकर पूछताछ शुरू की। स्वजनों ने ससुराल पक्ष पर हत्या की आशंका जताई है। उसे पहले रुद्रपुर के निजी अस्पताल फिर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र किच्छा ले जाया गया। लेकिन जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसओ पुलभट्टा विद्यादत्त जोशी ने कहा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की हर प्रकार से जांच की जा रही है।