उत्तराखंड सरकार द्वारा संचालित किये जा रहे 72 ओद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानो (आईटीआई) पर अब ताला लग चुका है। सरकार की बेरुखी और संसाधनों की कमी के चलते उत्तराखंड की इतनी संस्थानों को बंद करना पड़ गया। आपको बता दें की राज्य में दो माध्यमो में आईटीआई संचालित होते है। एक केंद्र से मान्यता प्राप्त एनसीविटी और राज्य सरकार द्वारा एस्सिवीटी मोड में कॉलेज संचालित होते है। उत्तराखंड में कुल मिलकर 165 आईटीआई है जिनमे से 93 केंद्र सरकार और 72 राज्य सरकार द्वारा संचालित किये जाते है। अब केंद्र से मान्यता प्राप्त केवल 93 आईटीआई ही संचालित हो रहे है।
लेकिन राज्य सरकार द्वारा चलाये जा रहे 72 आईटीआई संसाधनों की कमी और उचित ट्रेड न होने के कारण विद्यार्थियों की संख्या में घटोतरी होने लगी जिस कारण से वह बंद करने पड़े। ऐसे में सरकार की मान्यता वाले 57 संस्थान संचालन के कुछ सालो बाद ही बंद हो गये और 14 आईटीआई बच्चो के दाखिले न होने से बंद करने पड़े। बंद पड़े आईटीआई का सामान अब दूसरे कालेजो में शिफ्ट किया जा रहा है।