अल्मोड़ा – उत्तराखंड न्यूज़ एक्सप्रेस
लॉकडाउन के चलते नगर के अधिकाश लोग अपने घरों में ही बैठें हैं. हालाँकि 28 तारीख को राज्य सरकार द्वारा खरीदारी हेतु थोड़ी छूट दी गयी थी लेकिन उसके बावजूद भी लोगो ने घरों में कैद रहना ही पसंद किया लेकिन उसके बाद भी लापरवाह लोगो ने बेवजह घूमना जारी रखा. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस सख्ती से पेश आ रही है। शनिवार को अल्मोड़ा बाजार में कोरोना कर्फ्यू में ढ़ील के दौरान बेहद कम संख्या में लोग बाजार जरूरी सामनों की खरीदारी करने पहुंचे। हालांकि अन्य दिनों बाजार में सुबह से ही खरीदारों की जमकर भीड़ उमड़ रही थी। इस दौरान लोग सामाजिक दूरी का तक पालन नहीं कर रहे थे।
दुकानों के बाहर एक दूसरे से सट कर खरीदारी करते नजर आये। लेकिन शनिवार को इन सब के उलट बाजार में ना के बराबर लोग खरीदारी को पहुंचे। वहीं पुलिस टीम ने भी गश्त कर कर्फ्यू का जायजा ले रही है। नियमों का उल्लंघन करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे युवा
अल्मोड़ा नगर के बीचों बीच स्थित रैमजे इंटर कॉलेज में युवाओ का टीकाकरण अभियान जारी है। हर रोज औसतन 60 से 70 युवाओं का केंद्र में टीकाकरण किया जा रहा है। स्लॉट बुकिंग के बाद भी युवा टीकाकरण को केंद्र पहुंच रहे है। शनिवार को भी टीका लगाने के लिए सुबह से ही युवा केंद्र पहुंचे। हालाकि अब स्लॉट कम होने से युवाओं की भीड़ देखने को नही मिल रही है। पहले जहां हर रोज 100 लोगों का स्लॉट बुक हो रहा था अब यह 70 रह गया है। इधर केंद्र में युवाओं समेत 45 साल से अधिक उम्र के लोगों को पहली और दूसरी डोज दी जा रही है। यहां टीका लगाने के लिए अलग-अलग कक्ष बनाए गए है। जिस वजह से लोगों को टीका लगाने में आसानी हो रही है।