अब तक केवल कोरोना काल में बच्चो को ऑनलाइन पढाई की सुविधा उपलब्ध कराइ गई थी। लेकिन अब उत्तराखंड के डिग्री कॉलेज की पढाई में एक बड़ा बदलाव आने वाला है जिसकी तैयारी भी ज़ोरो पर नज़र आ रही है। आपको बता दें कि अब से उत्तराखंड के सभी डिग्री कॉलेज में ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड में छात्रों को पढाई कराने का फैसला किया गया है। नई शिक्षा नीति के तहत अब कॉलेजों में डुअल मोड पर पढ़ाई को बढ़ावा दिया जाएगा। इसके लिए शासनीय स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है।
इस नई योजना के तहत छात्रों को ऑफलाइन की तरह पूरी तरह से ऑनलाइन शिक्षण की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी। विद्याथियों को भी डिजिटल पाठ्यक्रम मुहैया कराया जाएगा। साथ ही शिक्षको को भी इसके लिए ख़ास ट्रेनिंग देने की योजना बने गयी है। डिग्री कॉलेजों को पहले ही नेटवर्किंग से जोड़ने के प्रयास शुरू कर दिए गए हैं। 70% कॉलेजों को नेट कनेक्टिविटी से जोड़ा जा चुका है। रूसा परियोजना के माध्यम से भी कॉलेजों में वर्चुअल लैब स्थापित करने को बजट जारी किया जा रहा है। नेटवर्किंग व्यवस्था दुरुस्त होने के बाद ऑनलाइन शिक्षण व्यवस्था को दुरुस्त किया जा सकेगा।