केंद्रीय विद्यालय में प्रथम कक्षा में में यदि आप अपने बच्चे का दाखिला करवाना चाहते हैं तो तो अभिभावक गण के हित में विद्यालय द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है। आपको अवगत करा दे कि दाखिले की अंतिम तिथि को विद्यालय ने बढ़ा दिया है। लिहाजा अब आप अपने बच्चे का दाखिला 11 अप्रैल 2022 तक निश्चिन्त होकर करा सकते हैं। गौरतलब है कि पहले विद्यालय के द्वारा 21 मार्च तक की अंतिम तारीख दी गई थी जिस कारणवश बहुत से अभिभावक केंद्रीय विद्यालय में अपने बच्चे का दाखिला करवाने से वंचित हो गए थे किंतु विद्यालय की तरफ से राहत दी गई है।
अभिभावक गण को प्रथम कक्षा में अपने बच्चे को केवीएस कक्षा 1 पंजीकरण हेतु आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। उसके उपरांत होमपेज पर उम्मीदवारों को वेबसाइट पर खुद को पंजीकृत करना होगा और लॉगिन कोड जेनरेट करना होगा। इसके उपरांत लॉगिन कोड का उपोग करके केवीएस प्रवेश 2022 हेतु आवेदन पत्र भरे। आवेदन पत्र जमा करने के उपरांत आवश्यक दस्तावेजों की एक सूची के साथ एक अद्वितीय आवेदन सबमिशन कोड भेजा जाएगा। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट ले कर प्रवेश के समय जमा करने हेतु आवश्यक दस्तावेजों को एक साथ रखे।